हरदा शुक्रवार 10 बजे जिले के सरकारी स्कूलों में इन दिनों एक अजीब सी स्थिति देखने को मिल रही है। शैक्षणिक सत्र का आधा समय गुजर चुका है, लेकिन हजारों बच्चे अब भी बिना यूनिफॉर्म के स्कूल पहुंच रहे हैं। शासन ने यूनिफॉर्म खरीदने के लिए प्रति छात्र 600 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में जमा कर दी है, फिर भी बच्चों के पास गणवेश नहीं है।