शिवपुरी नगर: ग्राम कैमखेडा में जमीनी विवाद में दो लोगों ने बुजुर्ग के साथ की लाठी-डंडों से मारपीट, एसपी से शिकायत
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम कैमखेड़ा निवासी प्रकाश लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी जमीन को जबरदस्ती उसके चाचा के लडके जोत रहे थे जब उसके पिता किशनलाल लोधी ने उन्हें जमीन जोतने से रोका तो मुकेश और रोशन के द्वारा उसके पिता किशनलाल के साथ मारपीट कर दी गई जिसकी शिकायत उसने मायापुर थाने में की जहां सुनवाई न होने के चलते आज सोमवार