बिसवां: सहकारी समिति सांडा पर धान खरीद में अनियमितता और डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सचिव पर आरोप, किसानों ने प्रारंभ किया धरना
बिसवां क्षेत्र के ग्राम सांडा स्थित सहकारी समिति केंद्र पर किसानों ने सचिव की मनमानी, धान खरीद में अनियमितता और डीएपी खाद वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रारम्भ हुए धरने में बैठे संगठन के सकरन ब्लॉक अध्यक्ष सुशील राज, जितेंद्र मिश्रा, कैलाश कुमार, केशन, प्रमोद वर्मा आदि ने आरोप लगाए।