सिकटी: अररिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय इटहरा के प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस के सामने HM की हुई पिटाई
Sikti, Araria | Nov 17, 2025 राजकीय प्राथमिक विद्यालय इटहरा में उस समय बवाल मच गया जब प्रधानाध्यापक H. M मासूम पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा। बच्चियों के अभिभावकों और ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही आरोपी HM की जमकर पिटाई कर दी। तथा कथित आरोपी हेडमास्टर ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। जबकि अभिभावक बच्चियों के बयान पर अडिग हैं। प्रशासन के द्वारा जांच जारी है।