रफीगंज: पौथू थाना क्षेत्र के परसडिह बधार में सियार ने आठ लोगों को काटकर किया जख्मी, महारगंज में 14 राहगीरों को कुता काटा
रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के परसडीह गांव में रविवार की संध्या करीब 5.30 सियार काटने से शाहपुर गांव के 55 वर्षीय उग्रह प्रजापत, महेंद्र प्रजापत के 40 वर्षीय पत्नी कसीदा देवी सहित 8 लोगों को एवं महारगंज में 14 राहगीरों को कुता ने काट कर जख्मी कर दिया। डॉ लाल जी यादव ने बताया कि सभी को वैक्सीन दे दिया गया है और घर भेज दिया गया।