नोएडा के <nis:link nis:type=tag nis:id=Sector108 nis:value=Sector108 nis:enabled=true nis:link/> स्थित <nis:link nis:type=tag nis:id=PoliceCommissionerOffice nis:value=PoliceCommissionerOffice nis:enabled=true nis:link/> में <nis:link nis:type=tag nis:id=MissionShakti nis:value=MissionShakti nis:enabled=true nis:link/> अभियान के तहत एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।
नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम रहीं, जिन्होंने सेमिनार में उपस्थित महिलाओं को आत्म-सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। विमला बाथम ने महिलाओं को बताया कि वे किस तरह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर कैसे आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कार्यक्रम में जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र और एडीसीपी मनीषा भी मौजूद रहे।