गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के सागर अटैच हो जाने के बाद नवागत थाना प्रभारी शिवम दुबे ने गढ़ाकोटा थाना पहुंचकर पदभार ग्रहण किया है इस अवसर पर कई लोगों ने उनको शुभकामनाएं दी है गौरतलब है कि में लंबे समय से थाना गढ़ाकोटा में थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे पदस्थ थे जिनका सागर अटैचमेंट होने के बाद थाना गढ़ाकोटा में शिवम दुबे थाना प्रभारी के रूप में आमद हुई है