हज़ारीबाग: विधायक प्रदीप प्रसाद हल-बैल लेकर सड़क पर उतरे, हजारीबाग की जर्जर सड़कों पर अनोखा विरोध प्रदर्शन
हजारीबाग की जर्जर सड़कों से परेशान जनता की आवाज अब विधायक ने उठाई है। सोमवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने लेपो रोड पर हल-बैल लेकर अनोखा विरोध किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की लापरवाही से सड़कों पर गड्ढे बने हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। विधायक ने चेताया कि जल्द मरम्मत नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। लोगों ने भी इस कदम का समर्थन किया।