पिपरई: तारई गांव में आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव, पिपरई पुलिस ने मर्ग कायम किया
पिपरई थाना क्षेत्र के तारई गांव में सोमवार शाम लगभग पांच बजे एक व्यक्ति का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान खिरिया थाना गइयाघाट, जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश निवासी 42 वर्षीय कैलाश आदिवासी के रूप में हुई है।