हमीरगढ़: तेज रफ्तार बजरी डंपर ने बरड़ौद में मचाया कहर, 3 गौवंश की मौत, 2 गंभीर घायल, अवैध बजरी खनन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र के बरड़ौद गांव में गुरुवार अलसुबह तेज रफ्तार और ओवरलोड बजरी से भरे एक अज्ञात डंपर ने सड़क किनारे बैठे गौवंश को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं।