दातागंज: दातागंज क्षेत्र के वराही के पास फूड विभाग ने पकड़ा नकली रसगुल्ला, 21 कुंतल रसगुल्ला किया गया नष्ट
बुधवार दोपहर 3 बजे दातागंज क्षेत्र के वराही के पास फूड विभाग ने नकली रसगुल्ला पकड़ा है। फूड विभाग की टीम ने 21 कुंतल रग़ूल्ला नष्ट कराया है। फूड विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रसगुल्ला सम्भल से आया था इसकी आगामी त्योहार पर खपाने को कोशिश की जा रही थी।फूड विभाग की टीम भागवत सिंह ,खुशीराम ,सीएल यादव ने यह कार्यवाही करते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे।