सोजत: सोजत से गुजरने वाली सुकड़ी नदी में युवक का शव मिलने से लोगों में फैली सनसनी, सोजत पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
Sojat, Pali | Oct 26, 2025 सोजत शहर के निकट से गुजरने वाली सुकड़ी नदी में एक युवक के शव के मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई । लोगों की सूचना के आधार पर सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की सहायता से मृतक के शव को बाहर निकाला गया तथा शव के पोस्टमार्टम को लेकर इसे सोजत के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । सोजत थाना पुलिस घटना को लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है ।