गरोठ: नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
नवरात्रि पर्व को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने की। इस अवसर पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने समिति सदस्यों के साथ मिलकर पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया।