सिवनी: मस्जिद मदरसा निर्माण मामले पर एसडीएम का बयान, जांच जारी है, होगी कार्यवाही
Seoni, Seoni | Oct 9, 2025 बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकलाहा गांव में मस्जिद मदरसा निर्माण का बीते दिनों विरोध किया गया था विरोध के दौरान ग्रामीणों ने सिवनी एसडीएम को ज्ञापन सोपा था. एसडीएम पूर्वी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने जो ज्ञापन सोपा था उसे पर जांच जारी है जांच के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी