कुशीनगर में जहाँ एक ओर जिले में सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं, वहीं जिला मुख्यालय का कलेक्ट्रेट परिसर चोरों के लिए सेफ ज़ोन बनता जा रहा है।15 दिसंबर को कसया थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार सिंह ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार बताया गया कि उनके चाचा संजय कुमार सिंह अपनी बाइक यूपी 57 बीआर 2223 को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कर डीएम से मिलने गया था।