मांट: पूरी मांट तहसील की कमान छात्राओं ने संभाली, एक ही कॉलेज की छात्राएँ बनीं एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार
Mat, Mathura | Oct 13, 2025 आज सोमवार को पूरे दिन तहसील कार्यालय की कमान श्री छत्तर सिंह आर्य इंटर कॉलेज खानपुर बाजना की छात्राओं ने संभाली, यहां 12वीं की छात्रा खुशबू भारद्वाज ने एसडीएम की कुर्सी संभाली तो 12वीं की ही शशी शर्मा ने तहसीलदार व 12वीं की ही वंदना डागुर ने नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठ कर फरियादियों की समस्याओं को सुना