हैदरगढ़: दहिला स्थित समिति में खाद का स्टॉक होने के बावजूद किसानों को नहीं मिली खाद, किसानों ने काला बाजारी के लगाए आरोप
बाराबंकी के त्रिवेदीगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दहिला समिति पर पहुंचे किसानों ने गंभीर आरोप लगाए है। किसानों ने शुक्रवार करीब 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन से लगातार लाइन में लगने के बाद खाद नहीं मिल पा रही है। उनका कहना है कि समय से खाद ना मिल पाने की वजह से फसल भी प्रभावित होने की संभावना है।