दरगुवा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता देवकी रैकवार ने अपने पति घंसू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत की है। पीड़िता के अनुसार उसके पांच छोटे बच्चे हैं और उसका पति शराबी व जुआरी है, जो आए दिन शराब के नशे में उसके साथ, बच्चों के साथ तथा सास-ससुर के साथ मारपीट करता है। और यहां तक कि बच्चों बेचने की धमकी देता है।