हमीरपुर सदर कोतवाली के बस स्टाप के पास हिंदू संगठनों ने ,बंगला देश में हिंदू युवक की जिंदा जला कर हत्या से आक्रोशित हो बंगला देश विरोधी नारेबाजी के साथ बंगला देश के प्रधान मंत्री का पुतला फूंका। बंगला देश में र रहे हिंदुओं की सुरक्षा के कदम उठाए जाने की मांग की। अगले दिन ज्ञापन देने का ऐलान किया। यह जानकारी रविवार को चार बजे मिली।