काशीपुर: बांसखेड़ा कला निवासी विवाहिता ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया
आईटीआई थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा कला निवासी एक विवाहिता ने आईटीआई थाना पुलिस को बताया कि, उसकी शादी बीती 12 फरवरी 2030 को यूपी के बिलासपुर जिला रामपुर निवासी गुरविंदर सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि,पति समेत ससुराल वालों ने ₹50 लाख मांगे व नहीं देने पर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। वहीं उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।