गरखा: केवानी नदी किनारे अज्ञात युवकों ने बेल्ट, डंडे व चाकू से हमला कर एक युवक को किया घायल
Garkha, Saran | Sep 27, 2025 छपरा सदर आनुमंडल अंतर्गत गरखा थाना क्षेत्र के केवानी के नदी किनारे एनएच 722 जाने वाली सड़क पर शनिवार शाम करीब 4 बजे अज्ञात दो दर्जन से अधिक युवकों ने केवानी गांव निवासी उमाशंकर राम के पुत्र प्रिंस कुमार पर बेल्ट और डंडे से हमला कर घायल कर दिया. भागते समय हमलावरों ने उसकी पीठ पर चाकू से भी वार कर दिया.स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची...