मुंगेली: लोरमी में ₹1.16 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
मंगलवार 11 नवम्बर 2025 सुबह 10 बजे लोरमी उपमुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अरुण साव की अनुशंसा पर लोरमी ग्रामीण क्षेत्र के 16 गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 16 लाख 70 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि से रहंगी, परसवारा, चिल्फी, सहसपुर, बिठलदह, खपरीकला, दाउकापा, लीलापुर, लगरा, डोंगरीगढ़, अखरार, नवागांव, ढोलगी और साल्हेघोरी गांवों म