नांगल चौधरी: गांव मुलोदी में हत्या के आरोप में सरपंच गिरफ्तार, 5 महीने से था फरार, आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन की हत्या का आरोप
गांव मुलोदी में घर में घुसकर रंजिशन आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन की हत्या करने के मामले में गांव के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरपंच हत्या के बाद पांच महीने से लापता चल रहा था। सरपंच पर विधानसभा चुनाव के बाद रंजिश रखने के चलते हत्या किए जाने का आरोप था।