जमुई: IIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता की सरहरसा से जीत पर ग्रामीणों ने केन्डीह गांव में निकाला विजय जुलूस
Jamui, Jamui | Nov 18, 2025 पान महानायक एवं IIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता के द्वारा NDA की लहर में सहरसा विधानसभा से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की खुशी में कर्णनवादा एवं कैंडीह के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार की शाम 4:00 बजे तक विजय जुलूस निकाला गया। साथ ही बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना कर 125 KG लड्डू पूरे गांव में घूम घूम कर शांतिपूर्वक तरीके से वितरण किया गया।