मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र दरियापुर पंचायत के करमचक गांव निवासी देवी राजवंशी के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत राजवंशी की मंगलवार की देर रात को हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही अतरी विधायक रोमित कुमार व दरियापुर पंचायत के मुखिया नरेश पंडित करमचक गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।