मझगवां: कलेक्टर और एसपी पहुंचे चित्रकूट हनुमान धारा, दीपावली मेला व्यवस्था का लिया जायजा
सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और एसपी हंसराज सिंह ने चित्रकूट पहुंचकर दीपावली मेले की तैयारियों के सम्बंध में हनुमान धारा स्थल का किया निरीक्षण, निरीक्षण कर मंदिर व्यवस्था का लिया जायजा इसके साथ ही हनुमान धारा की रोपवे व्यवस्था भी देखीं , वहीं मंदिर में पुजारियों से चर्चा कर आगामी दीपावली मेले पर श्रद्धालुओं को आने जाने की व्यवस्था के साथ और कितना हम सुगम क