भांडेर: खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में सेमाहा गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 2 लोग घायल
Bhander, Datia | Sep 29, 2025 सेमाहा गाँव में रविवार देर रात खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद मारपीटऔर फिर फायरिंग हो गई,जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक युवक गोली लगने से घायल हो गए। पहले पक्ष के 20 वर्षीय सुंदरम पिता साहब सिंह यादव ने आरोप लगाया कि रघु यादव, रामकरण यादव और पप्पू यादव ने जबरन उसके खेत से ट्रैक्टर निकालने की कोशिश की