सीहोर नगर: शासकीय खेल संस्थान में दूषित पानी पीने से छात्र बीमार, 15 दिन से अस्पताल में भर्ती, वाटर कूलर खराब
सीहोर स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में छात्रों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है दूषित पानी और खराब भोजन के कारण कई छात्र बीमार पड़ रहा है पड़ताल में सामने आया है कि संस्था के भीतर लगा वाटर कूलर सालों से खराब पड़ा है छात्र-छतों पर रखी टंकियों का भी पानी पीने को मजबूर है जिनकी सफाई भी लंबे समय से नहीं हुई है इसी दूषित पानी का उपयोग मेस में खाना बनाने के लिए।