दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सागर–जबलपुर स्टेट हाईवे-15 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। हादसे की जानकारी सोमवार सुबह तब सामने आई जब राहगीरों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा और तुरंत तेंदूखेड़ा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।