इंदौरा: दिल्ली में हुए बम धमाकों के बाद इंदोरा की सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी, वाहनों की हो रही चेकिंग
Indora, Kangra | Nov 11, 2025 बीते दिन दिल्ली में हुए बम धमाको के बाद इंदोरा की सीमाओ पर चौकसी बढ़ा दी गईं है.. जिसके चलते मंगलवार करीब बाद एक बजे भी बाहनों की चैकिंग का अभियान जारी रहा. ज्ञात रहे जम्मू जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते पुलिस थाना इंदोरा के क्षेत्र में दिन -रात पुलिस द्वारा आने -जाने बाहनों की चैकिंग की जा रही. ताकि क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घट पाए.