विदिशा: SIR का कार्य तेज़, रविवार दोपहर 2 बजे तक 94.79% गणना पत्रक डिजिटाइज्ड, तारीख बढ़ने की उम्मीद
जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1120532 है, जिसमें से रविवार दोपहर दो बजे तक 1012603 मतदाताओं के गणना पत्रक 94.79 फीसदी डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि जिले के मतदान केन्द्रों में बीएलओ तथा उनके सहायक पूरे उत्साह के साथ गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन कर रहे हैं। विधानसभा विदिशा मे 84.48 प्रतिशत, बासौदा में 91.42 प्रतिशत, कुरवाई में 9