धमधा: IIT भिलाई के छात्र सौमिल साहू की मौत, मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका
Dhamdha, Durg | Nov 11, 2025 IIT भिलाई के छात्र सौमिल साहू की मौत: मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका,दरअसल मंगलवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी भिलाई के मध्य प्रदेश के होशंगाबाद निवासी छात्र सौमिल साहू की नाश्ता करते समय हिचकी आने के बाद मौत हो गई। छात्र को अक्सर मिर्गी के दौरे आते थे,मंगलवार सुबह भी दौरा पड़ने की आशंका है। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।