उज्जैन शहर: कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में समयावधि पत्रों की समीक्षा की
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सोमवार सुबह 8 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा कलेक्टर कार्यालय सभागृह में की। बैठक में कलेक्टर ने एडीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक और अनुभागों में खाद उपलब्धता की सतत् मॉनिटरिंग करे। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी समितियों में खाद और बीज की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है।