बांसवाड़ा: कुपड़ा क्षेत्र में विद्युत विभाग का मेंटेनेंस कार्य औपचारिकता बन गया, पावर हाउस और GSS के पास खुल रही पोल
दीपावली से पूर्व रखरखाव को लेकर जिले भर में विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती कर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है।बुधवार दोपहर 12:बजे पब्लिक एप की पड़ताल के दौरान जिले के विधुत पावर सप्लाई लोधा पावर हाउस के पास ही एवं मात्र एक किमी दूरी पर स्थित कुपड़ा क्षेत्र मे जगह-जगह मार्ग पर गुजर रही विधुत लाइनों झाड़ीयो से अटी पड़ी हे।