पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित सिमेज कॉलेज के मैनेजमेंट ने शंकर गुट और सत्यम गुट के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल एक छात्रा का नंबर वायरल करने के मामले में शंकर नाम के एक छात्र को लगातार छात्रा पक्ष के सत्यम अच्छा के छात्र परेशान कर रहे थे।