खानपुर: खानपुर क्षेत्र के गाडरवाड़ा नूरजी और मियाड़ा गाँव के राजकीय विद्यालयों का CBEO ने किया औचक निरीक्षण
खानपुर क्षेत्र के गाडरवाड़ा नूरजी व मियाड़ा गाँव के राजकीय विद्यालयों का आज शनिवार को दोपहर 3:30 बजे CBEO सियाराम नागर द्वारा औचक निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रखर कौशल अभियान के अंतर्गत पठन-पाठन क्रिया विधियों के बारे में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किये। विद्यालयों में 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए संबंधित कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया।