शिवसागर: शिवसागर प्रखंड कृषि कार्यालय पर बीज लेने वाले किसानों की लगी लंबी कतार, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान
शिवसागर क़े प्रखंड कृषि कार्यालय पर बुधवार की सुबह 11 बजे क़े करीब रवि फसलों क़े बिज़ का वितरण किया जा रहा था। जहाँ आज बुधवार की सुबह 11 बजे क़े करीब देखा गया की सेकड़ो की संख्या में बिज़ लेने किसानों का भीड़ उमड़ा हुआ था।