शिवसागर: शिवसागर प्रखंड कृषि कार्यालय पर चना, मसूर, सरसो के बीजों का किसानों के बीच किया जा रहा वितरण
शिवसागर के प्रखंड कृषि कार्यालय पर चना,मसूर,सरसो के बिजो का किसानों के बिच सोमवार को 11 बजे के करीब वितरण किया जा रहा है।वितरण को लेकर जानकारी देते हुए किसान सलाहकार सचिन कुमार ने बताया की रवि फ़सल को लेकर किसानों का रेजिस्ट्रेशन के आधार पर बीज का वितरण किया जा रहा है। वही इस वितरण के बाद किसानों को गेहूं का बीज भी सरकारी दर पर बुआई को लेकर दिया जाएगा।