शिवसागर: आलमपुर में चेनारी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मुरारी गौतम ने एनडीए कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया
चेनारी विधानसभा क़े निवर्तमान व एनडीए प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम ने आलमपुर में कार्यालय का फीता काटकर मंगलवार को दोपहर 2 बजे क़े करीब उद्घाटन किया है।जहाँ एनडीए क़े कार्यालय उद्घाटन में हजारों क़े बिच उनके समर्थको की भीड़ उमड़ी हुई थी। कार्यालय उद्घाटन क़े दौरान चेनारी विधानसभा क़े एनडीए प्रत्यासी मुरारी गौतम ने कहा की जनता फिर मुझे ही चुनेगी क्योंकि एनडीए क़े