शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के रायपुर चोर पंचायत के खेल मैदान में जमुई सांसद का कार्यक्रम हुआ रद्द
शिवसागर प्रखंड क़े रायपुर चोर पंचायत क़े खेल मैदान में होने वाले जमुई सांसद व बिहार लोजपा प्रभारी अरुण कुमार का का कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।बताते चले की रायपुर चोर क़े खेल मैदान में मंगलवार की सुबह 10 बजे अरुण भारती का कार्यक्रम होना था परंतु वह रद्द कर दिया दिया। जिसके कारण एनडीए कार्यकर्त्ता को थोड़ा निराशा का सामना करना पड़ा है।