खबर मवई थाना क्षेत्र के सिपहिया गांव के जंगल की है, जहां सोमवार की दोपहर में जंगल के नाला में थाना क्षेत्र के रानेपुर के माताफेर चौहान उम्र लगभग 70 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ लोगों को दिखाई दिया, सूचना पर थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।