कुम्हेर: कुम्हेर में आवारा जानवरों का आतंक, आमजन परेशान, सांड के हमले से एक व्यक्ति घायल
एक महीनों पहले कुम्हेर में हुई जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त तथा जला कलेक्टर दी थी शिकायत,जनसुनवाई में दी गई शिकायत का अभी तक नहीं हुआ समाधान जनसुनवाई हो रही है वे असर,जनसुनवाई में आवारा गाय सांडों को पकड़ने की मांग की थी, शिकायत पर संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने नगर पालिका प्रशासन पकड़ने के दिए थे निर्देश ,आवारा गाय तथा सांडों को पकड़ कर गौशाला में छोड़ने के