मुरैना नगर: नगर निगम की कार्रवाई पर बवाल: पालिका बाजार में अतिक्रमण हटाया, कई दुकानें सील, दुकानदारों का विरोध
मुरैना नगर निगम ने शुक्रवार शाम पालिका बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और दुकानों के आगे बनाए गए अस्थाई निर्माण तोड़े। इस दौरान भारत ग्लास हाउस, बंसल ग्लास हाउस और महावीर रेफ्रीजरेशन की दुकानें सील की गईं। कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने विरोध जताया और आरोप लगाया कि बिना नोटिस तोड़फोड़ की गई। मामला चर्चा में है।