रफीगंज: रफीगंज में NDA को मिला बड़ा झटका, JDU के प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दूसरे फेज में औरंगाबाद में चुनाव होना निश्चित हुआ है, NDA की ओर से रफीगंज में उम्मीदवार इस बार प्रमोद कुमार सिंह को बनाया गया है। 11 नवंबर को चुनाव होना निश्चित हुआ है। इससे पहले NDA को बड़ा झटका मिला है। शनिवार 8 बजे कौशल चंद्रवंशी ने कहा कि जदयू में रफीगंज से नये ने उम्मीदवार ने कोर कमीटी की बैठक नही की।