देवसर: नगर परिषद बरगवां में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया
जिले के नगर परिषद बरगवां में नगर परिषद बरगवां के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य शुरू किया जा रहे हैं इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 2 और वार्ड क्रमांक 9 में गुरु चोटी टोला में भूखन नाई के घर से होते हुए टेढिया चौक बसोर बस्ती में पीसीसी रोड के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया इन कार्यों में 16.91 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।