नैनीताल: रामगढ़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया
रामगढ़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला को विरुद्ध रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया है। मंगलवार नौ बजे डीएम वंदना ने बताया राजस्व उप निरीक्षक के विरुद्ध विभिन्न आरोप प्राप्त हुए है। जिसमें तहसील नैनीताल में कार्यरत उक्त राजस्व उपनिरीक्षक का सोशल मीडिया मंच पर रिश्वत मांगने की वार्ता का ऑडियो सार्वजनिक रूप से प्रसारित हुआ है।