कस्बा: सिमरिया गांव के पोखर में मिली सर कटी लाश
Kasba, Purnia | Oct 13, 2025 कस्बा प्रखंड अंतर्गत सिमरिया गांव के केबीसी भट्ट से कुछ दूरी पर स्थित एक पोखर में एक सर कटी लाश देखा गया। ग्रामीण ने बताया कि आज सोमवार करीब 5 बजे सर कटी लाश को देखा तब जाकर इसकी सूचना कस्बा थाना को दी गई पुलिस प्रशासन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। परंतु अभी तक लाश की पहचान नहीं हो सका।