तुरकौलिया: तुरकौलिया पुलिस ने दो प्राथमिकी अभियुक्तों और एक न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा
तुरकौलिया पुलिस दो प्राथमिकी अभियुक्त व एक न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि कांड संख्या 228/25 के आरोपी बिजुलपुत के मनोज राम व कांड संख्या 392/25 के आरोपी को गिरफ्तार की। जबकि न्यायालय के वारंटी टीआर नम्बर 477/24 के आरोपी चनर राम को नरियरवा से गिरफ्तार की है। तीनो को जेल भेजा गया।