आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा निवासी दयाराम ने 27 जनवरी को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि 12 जनवरी को गांव के ही निवासी सावरेन समेत दो लोगों ने मेरे साथ और मेरी पत्नी कमला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसको लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे जानकारी दी है।