जसवंतनगर: कोतवाली सभागार में पुलिस की विशेष बैठक, सीओ आयुषी ने शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए दिए सख्त निर्देश
सीओ आयुषी सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की विशेष बैठक में पुलिस अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से लंबित मामलों के निस्तारण और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने बीट अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में रहने एवं नियमित गश्त करने के जरिए आम जनता में सुरक्षा का भरोसा जताया।